Khubenglish

But (लेकिन, बल्कि, सिवाय) | Conjunction



But (लेकिन, बल्कि, सिवाय)
लेकिन / पर / परन्तु -
राम और श्याम अच्छे दोस्त हैं लेकिन/पर वे एक दूसरे से लड़ते हैं।Ram and Shyam are good friends but they fight with each other.
वह बहुत समझदार है लेकिन वो गरीब है।He is very intelligent but he is poor.
सिवाय / अलावा -
मैं तुम्हारे घर के सिवाय कहीं भी जा सकता हूँ। / मैं कहीं भी जा सकता हूँ पर तुम्हारे घर नहीं।I can go anywhere but your home.
मैं कुछ भी कर सकता हूँ सिवाय तुम्हें पीटने के।I can do anything but beat you.
वो चिकन के अलावा (सिवाय) कुछ भी खा सकता है।He can eat anything but Chicken.
नोट - सिवाय / अलावा वाले वाक्यों (sentences) में but के अलावा except भी लगा सकते हैं जैसे कि माना sentence है -
मैं तुम्हारे घर के सिवाय कहीं भी जा सकता हूँ।
I can go anywhere but your home. (एक तरीका)
I can go anywhere except your home.(दूसरा तरीका)
बल्कि -
ये पैन नहीं बल्कि पैन्सिल है।This is not a pen, but a pencil.
राम बेवकूफ़ नहीं बल्कि एक समझदार लड़का है।Ram is not a fool, but a wise guy.
उसे डाँटा नहीं गया बल्कि पीटा गया।He was not scolded but beaten.
मुझे पैन नहीं बल्कि पैन्सिल दी गयी थी।I had not been given a pen but a pencil.